Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर ने सभी प्रशासनिक इकाइयों की सीमाएं फ्रीज कीं

जम्मू। जम्मू और कश्मीर सरकार (Jammu-Kashmir Government) ने 2021 की जनगणना (Census) पूरी होने तक केंद्र शासित प्रदेश में सभी प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। योजना विकास और निगरानी विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, जनगणना नियम, 1990 के नियम 8 के खंड (4) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और इस संबंध में जारी सभी अधिसूचनाओं के अधिक्रमण में, जम्मू और कश्मीर की सरकार 1 जुलाई, 2023 से जनगणना 2021 के पूरा होने तक जम्मू और कश्मीर के पूरे केंद्र शासित प्रदेश में जिलों/तहसीलों, नगर पालिकाओं, कस्बों, राजस्व गांवों और अन्य प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं को फ्रीज कर देगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version