Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जी20 के प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मनोरम स्थलों का दौरा किया।

श्रीनगर। पर्यटन पर जी20 (G20) वर्किंग ग्रुप के विदेशी प्रतिनिधियों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में खूबसूरत रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स (Royal Spring Golf Course) और मुगल गार्डन (Mughal Garden) का दौरा किया। बादलों से ढंके आसामान के साथ ठंडी सुबह ने रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स में विदेशी मेहमानों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- http://सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल अंतरिम जमानत याचिकाएं वापस लीं

अधिकारियों ने बताया कि बाद में उन्होंने डल झील (Dal Lake) के किनारे निशात मुगल गार्डेन का दौरा किया। अधिकारियों ने कहा, प्रतिनिधियों ने तस्वीरें लीं और मुगल गार्डेन की सैर की जहां से डल झील साफ दिखती है। प्रतिनिधि बुधवा को बाद में शहर के पहले ऑल पेडेस्टेरियन मार्केट पोलो व्यू (All Pedestrian Market Polo View) का भी दौरा करेंगे। पर्यटन पर जी20 कार्यकारी समूह की बैठक मंगलवार को यहां समाप्त हो गई। बैठक में 17 सदस्यीय देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जबकि चीन, तुर्की और सऊदी अरब शामिल नहीं हुए। (आईएएनएस)

Exit mobile version