जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने जी20 बैठक की तैयारियों की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने जी20 बैठक की तैयारियों की समीक्षा की

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने श्रीनगर में जी20 बैठक (G20 Meeting) की तैयारियों पर चर्चा के लिए गुरुवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उपराज्यपाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जी20 देश के लिए गर्व की बात है। हमें श्रीनगर में जी20 बैठक का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए। उन्होंने विभागों से इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए उत्साहपूर्वक योगदान देने को कहा।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर में ट्रक खाई में गिरा, 70 भेड़-बकरियों की मौत

बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव अरविंद सिंह (Arvind Singh) (वर्चुअल मोड के माध्यम से), मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता (Arun Kumar Mehta), वित्तीय आयुक्त (गृह) आर.के. गोयल, डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbag Singh), जी20 सचिवालय के विशेष सचिव और संयुक्त सचिवों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें