श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के तीन आतंकवादी सहयोगियों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam District) से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, पीसी हातीपोरा (PC Hatipora) और थाना बेहीबाग (Thana Behibagh) पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एचएम के तीन आतंकवादी सहयोगियों को शुक्रवार की शाम करीब 05:19 बजे गिरफ्तार (Arrested) किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि एक वाहन में अवैध हथियार और गोला-बारूद ले जाने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों के बारे में एक विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, कुलगाम पुलिस ने दादरकूट, आलमगंज चौराहे पर एक नाका स्थापित किया।
वहां मौजूद पुलिस दलों ने एक मोटरसाइकिल को रोक लिया। वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन और 13 जिंदा पिस्टल राउंड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। गिरफ्तार आतंकी सहयोगियों में मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) इमामसाहब का निवासी है। जबकि गौहर शफी मीर (Gauhar Shafi Mir) और निसार रहमान शेख (Nisar Rehman Shaikh) शोपियां के डीके पोरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा, तीनों लोगों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पता चला कि वे आतंकवादी अपराधों में शामिल थे और आतंकवादी संगठन को सहायता प्रदान कर रहे थे।