Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

श्रीवैष्‍णो देवी यात्रा मार्ग पर भीषण हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौत

Maa Vaishno Devi Yatra

source- bold news

landslide at mata vaishno devi: जम्मू-कश्मीर में श्रीवैष्‍णो देवी यात्रा मार्ग पर भीषण हादसा हुआ है. श्रीवैष्‍णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल बताए जा रहे है.रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सूत्रों के अनुसार, यह लैंडस्लाइड वैष्णो देवी हिमकोटी पर्वत पर पंछी हेलीपैड के पास हुआ. हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के कुछ सेकंड्स बाद ही लैंडस्लाइड हुआ, जिसके कारण हेलिकॉप्टर सेवा को बंद कर दिया गया है. घटना का एक वाडियो सामने आया है जिसमें लैंडस्लाइड के बाद पैदल मार्ग पर बना टीनशेड टूट गया है. रियासी के जिला आयुक्त ने मौत की पुष्टि की है.

also read: अब दिल की धड़कनों का हाल बताएगा ‘वियरेबल हार्ट मॉनिटर’

हिमकोट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भूस्खल के कारपण हिमकोटी मार्ग पर काफी सारा मलबा आ गया है. प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू क‍िया. मौसम खराब होने की वजह से बचाव कार्य में थोड़ी दिक्‍कतें भी आ रही हैं. क्‍योंक‍ि लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. पिछले दो दिन वैष्णो देवी में भारी बारिश हुई थी. माना जा रहा है क‍ि इसी की वजह से लैंडस्‍लाइड हुआ. हिमकोट में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. फ‍िलहाल पुराने मार्ग से यात्रा को डायवर्ट क‍िया गया है.

हिमकोटी मार्ग से यात्रा फ‍िलहाल बंद

माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, अब तक 2 शव निकाले जा चुके हैं. एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्‍पताल ले जाया जा रहा है. इनकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है. लेकिन इनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें लगी हुई हैं. घायलों को हिमकोटि पर्वत में ढूंढने की कोशिश जारी है. घायलों में एक बच्ची भी शामिल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक 3 से 4 लोग घायल हैं. हिमकोटी मार्ग से यात्रा फ‍िलहाल बंद कर दी गई है. बैटरी कार सर्विस भी बंद कर दी गई है. पुराने पारंपरिक मार्ग से यात्रा को रवाना क‍िया गया है, ताक‍ि लोगों में पैनिक न फैले.

Exit mobile version