राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

आईएएफ ने 388 नागरिकों को जम्मू से लेह एयरलिफ्ट किया

जम्मू। भारतीय वायुसेना (IAF) ने ‘ऑपरेशन सद्भावना (Operation Sadbhavna)’ के तहत 388 लोगों को जम्मू से लेह पहुंचाया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद (Devendra Anand) ने एक बयान में कहा, आज, भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने आईएल-76 विमान (IL-76 Aircraft) की सुविधा प्रदान की, जिसने ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत लद्दाख के 388 नागरिकों को जम्मू से लेह तक एयरलिफ्ट (Airlift) किया।

ये भी पढ़ें- http://संजय सिंह, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज सहित 50 आप नेता, कार्यकर्ता हिरासत में

भारतीय वायु सेना जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) के केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों की सहायता कर रही है। आज सुबह, दो आईएल 76 विमान वायु सेना स्टेशन जम्मू (Air Force Station Jammu) में उतरे और 388 नागरिकों को जम्मू से लेह ले गए। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद के लिए ऑपरेशन चलाया गया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें