nayaindia Infiltration Bid Foiled in Jammu-Kashmir Kupwara जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

ByNI Desk,
Share

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया है। इलाके में तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है। घुसपैठ की कोशिश को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने एक संयुक्त अभियान में नाकाम कर दिया। पुलिस ने कहा, पिछली रात कुपवाड़ा पुलिस को मिले विशेष इनपुट के आधार पर, सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सैदपोरा क्षेत्र में भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक समूह को रोका। 

ये भी पढ़ें- http://त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, 55 सीटों पर भाजपा की साख का सवाल

संयुक्त टीम ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। तलाश अभी जारी है। तीन साल पहले भारत और पाकिस्तान द्वारा नए सिरे से किए गए संघर्ष विराम समझौते के लागू होने के बाद संघर्ष विराम उल्लंघनों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के कई प्रयासों की सूचना मिली है। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान में सीमा पार आतंकी ढांचा बरकरार है और आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें