Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तीन धमाकों की जांच के लिए एनआईए टीम पहुंची जम्मू

नई दिल्ली। जम्मू (Jammu) के बजाल्टा (Bajalta) इलाके में हुए तीन विस्फोटों के एक दिन बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम रविवार को घटनास्थल पर पहुंची। विस्फोटों में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दस लोग घायल हो गए थे। फिलहाल मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है, लेकिन संभावना है कि इसे एनआईए (NIA) को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जांच ने सुझाव दिया है कि यह सीमा पार आतंकवादियों द्वारा किया गया है। पाकिस्तान स्थित आकाओं की भूमिका की जांच की जा रही थी। 

अतिरिक्त डीजीपी (Jammu Zone) मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने शनिवार को कहा था कि जम्मू शहर के नरवाल (Narwhal) इलाके में दो वाहनों में हुए दो विस्फोटों (Two Explosions) में छह लोग घायल हो गए। बाद में एक और धमाके की सूचना मिली। कांस्टेबल सुरिंदर सिंह (Surinder Singh) सिधरा चौक (Sidhra Chowk) पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी बालू से लदा एक डंपर दिखाई दिया। पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका लेकिन अचानक उसमें विस्फोट हो गया और सभी घायल हो गए। अब एनआईए की टीम वहां पहुंच गई है और साक्ष्य जुटा रही है। (आईएएनएस)|

Exit mobile version