श्रीनगर। श्रीनगर (Srinagar) के पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) को छोड़कर पूरे जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को ईद की नमाज शांतिपूर्ण रही। अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी। जम्मू-कश्मीर में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई, क्योंकि हजारों की संख्या में धर्मनिष्ठ मुसलमान विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों (Mosque) में सुबह नमाज अदा करने के लिए एकत्रित हुए। श्रीनगर में सबसे बड़ी सभा हजरतबल मस्जिद (Hazratbal Mosque) में हुई जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ईद की नमाज अदा की।
ये भी पढ़ें- http://सरकार कानून से जनसंख्या नियंत्रण नहीं कर सकती: सुब्रमण्यम स्वामी
बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीनगर के खानयार इलाके में पीर दस्तगीर दरगाह/मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की। घाटी और जम्मू संभाग के अन्य जिला मुख्यालयों की रिपोर्ट से भी संकेत मिलता है कि वहां भी ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। ईद की नमाज के बाद, मुसलमानों ने रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के सफल समापन पर एक-दूसरे को बधाई दी, जिसके दौरान सुबह से शाम तक रोजा रखा जाता है। अधिकारियों ने ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग बिना किसी व्यवधान के नमाज अदा कर सकें। (आईएएनएस)