Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट पर जम्मू-कश्मीर, फिदायीन हमले की योजना

Jammu and Kashmir

Image Credit: News18

बीते कुछ दिनों से लगातार आंतकी हमलों से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट की स्थिति बन गई है। इस बीच पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को मिले खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकी सेना के जवानों और प्रतिष्ठानों पर फिदायीन हमला करने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि प्रदेश के रियासी, कठुआ और डोडा में एक के बाद एक आतंकी वारदात की घटनाएं सामने आई हैं। डोडा में बुधवार की रात को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी अगले 48-72 घंटों में विशेष रूप से राजौरी और जम्मू जिलों के सुंदरबनी, नौशेरा, लंबेरी, अखनूर और डोमाना इलाकों में सुरक्षा बलों – शिविरों/सैन्य प्रतिष्ठानों पर आत्मघाती हमलों की योजना बना रहे हैं। निचले स्तर पर सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार की देर रात सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया। बुधवार को एक दूसरे आतंकवादी को भी मार गिराने के बाद रात भर चली मुठभेड़ समाप्त हो गई, लेकिन इस अभियान में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।

यह भी पढ़ें :-

कश्मीर में जवान शहीद, पांच जवान घायल

कुवैत में 40 भारतीयों की जलने से मौत

Exit mobile version