Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाक की ड्रोन कोशिश को बीएसएफ ने जम्मू में किया नाकाम

जम्मू। जम्मू (Jammu) के रामगढ़ सेक्टर (Ramgarh Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर बीएसएफ (BSF) ने एक ड्रोन गतिविधि (Drone Activity) का पता लगाया और प्रभावी ढंग से उसे खदेड़ दिया। बीएसएफ ने कहा, रामगढ़ के सामान्य क्षेत्र में आईबी पर रात करीब 12.15 बजे एक रोशनी दिखाई दी। सतर्क सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर फायरिंग की, जिसके कारण उसे वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें- http://देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार

इलाके की गहन तलाशी ली जा रही है। जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के लिए जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान (Pakistan) से ड्रोन (Drone) द्वारा हथियार (Weapon) गिराए जाने के कई उदाहरण सामने आए हैं। बीएसएफ ने अतीत में कई हथियार जखीरे बरामद किए हैं और सीमा पार आतंकवादियों और उनके आकाओं के मंसूबों को नाकाम किया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version