Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सेना के एंबुलेंस पर हमला, आतंकी मारे गए

मुठभेड़

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ियों पर आतंकवादियों के हमले का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह आतंकवादियों के एक समूह ने सेना के एंबुलेंस पर हमला कर दिया। बाद में सेना ने इस हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू कश्मीर के अखनूर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि एक आतंकवादी की बॉडी मिल गई है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आतंकवादियों ने बारामूला में सेना की गाड़ी पर हमला किया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे और सेना के लिए काम करने वाले दो कुली भी मारे गए थे।

बहरहाल, सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब नियंत्रण रेखा, एलओसी के पास भट्टल इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एंबुलेंस पर फायरिंग की थी। हालांकि इसमें जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग के बाद आतंकवादी जंगल की ओर भाग गए थे। सेना ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया था।

सेना की ओर से सोमवार की घटना की जानकारी देते हुए बताया गया है कि आतंकवादी भट्‌टल इलाके में जंगल से लगे शिव आसन मंदिर में एक मोबाइल ढूंढ रहे थे। उन्हें किसी को कॉल करनी थी। इसी दौरान आर्मी की एंबुलेंस गुजरी और आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकवादी पिछली रात बॉर्डर पार करके अखनूर में आए थे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 16 अक्टूबर से अब तक यह पांचवां हमला है। इन हमलों में तीन जवान शहीद हुए हैं, जबकि आठ गैर कश्मीर लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version