राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कांग्रेस व एनसी में सीट बंटवारा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। दोनों बड़ी पार्टियों ने अपने गठबंधन में सीपीएम और पैंथर्स पार्टी को भी जगह दी है। सोमवार को हुए सीट बंटवारे के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर लड़ेगी और कांग्रेस 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। पांच सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। सीपीएम और पैंथर्स पार्टी के खाते में एक एक सीट दी गई है। इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच तालमेल की घोषणा हुई थी। इसके लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे।

बहरहाल, जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के बंटवारे पर विचार के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल कश्मीर पहुंचे थे। वेणुगोपाल के साथ सलमान खुर्शीद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामीद कारा ने सोमवार को श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला के घर जाकर मुलाकात की। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच कई घंटे की लंबी मीटिंग चली, जिसके बाद सीटों पर सहमति बनी। ध्यान रहे राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर में कहा था कि वे तालमेल तभी करेंगे, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा।

सीट बंटवारे के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा- भाजपा जम्मू कश्मीर की आत्मा को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। हमारे ‘इंडिया’ ब्लॉक का मुख्य उद्देश्य जम्मू कश्मीर की आत्मा को बचाना है, इसलिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में एक साथ आए हैं। हम एक साथ लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। सीट बंटवारे के साथ ही यह साफ हो गया है कि पीडीपी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। ध्यान रहे पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी तालमेल की इच्छा जताई थी लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने उनको चुनाव से हटने की बात कही है।

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच तालमेल को लेकर भाजपा सवाल उठाए थे। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- भाजपा को ऐसा कहने का क्या नैतिक अधिकार है? भाजपा का नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के साथ गठबंधन रह चुका है। हर राजनीतिक पार्टी के अपने कार्यक्रम, अपना घोषणापत्र और वादे होते हैं। जब हम सरकार बनाएंगे तो एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम होगा। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गठबंधन पर सवाल उठाया था और पूछा था कि क्या कांग्रेस अनुच्छेद 370 बहाल करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडे से सहमत है? जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना ने गठबंधन पर कहा था- कल तक फारूक अब्दुल्ला व उनकी पार्टी दावा कर रही थी कि किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, आखिर रातों रात ऐसा कौन सा डर पैदा हो गया कि वे एक दूसरे से हाथ मिलाने को मजबूर हो गए। साफ है कि वे अपनी हार से डरे हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *