Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सेना के वाहन का एक और हादसा हो गया है, जिसमें चार जवानों की मौत हो गई है। दस दिन के भीतर यह दूसरी हादसा है।
शनिवार को दोपहर में जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं।
उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक में छह जवान ही सवार थे।(Jammu Kashmir)
also read: भारत में एचएमपीवी वायरस का तीसरा केस मिला
बताया गया है कि हादसा बांदीपोरा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ, जहां ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा।(Jammu Kashmir)
घटना पर सेना ने एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि खराब मौसम के कारण दृष्यता कम थी। इस कारण ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा।
बांदीपोरा हादसे पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले में सेना की एक वैन साढ़े तीन फीट गहरी खाई में गिरी थी। वैन में 18 जवान सवार थे।(Jammu Kashmir)
इनमें से पांच की मौत हो गई थी। हादसे के समय वैन में सवार सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे। उससे पहले नवंबर में भी ऐसे दो हादसे हुए थे।