Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिधरा एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu-Kashmir Government) ने बुधवार को पिछले साल 28 दिसंबर को जम्मू जिले में हुई सिदरा मुठभेड़ (Sidra Encounter) की मजिस्ट्रेट जांच (Magisterial Inquiry) के आदेश दिए, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के सहायक आयुक्त पीयूष धोत्रा (Piyush Dhotra) को जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त (Magistrate Appointed) किया गया है। 

पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद (Arms Ammunition) बरामद किया गया, जबकि मुठभेड़ (Encounter) के दौरान जिस ट्रक में वे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे (Jammu-Srinagar National Highway) पर यात्रा कर रहे थे, वह आग में पूरी तरह से नष्ट हो गया। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच के आदेश दिए गए हैं। जिस किसी को भी मुठभेड़ के बारे में कोई जानकारी है, उसे जांच अधिकारी के कार्यालय में आने का अनुरोध किया गया है ताकि घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच हो सके। (आईएएनएस)

Exit mobile version