nayaindia Jammu-Srinagar Highway Closed Once Again जम्मू-श्रीनगर हाईवे एक बार फिर बंद
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-श्रीनगर हाईवे एक बार फिर बंद

ByNI Desk,
Share

जम्मू। एक दिन पहले थोड़े समय के लिए खुलने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बनिहाल (Jammu-Srinagar National Highway Banihal) में पत्थर गिरने के कारण बुधवार को फिर से वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस (Jammu-Kashmir Traffic Police) ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा, बनिहाल (Banihal) के रामपरी (Rampari) में लगातार पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर एनएसडब्ल्यू (NSW) बंद हो गया। 

ये भी पढ़ें- http://गांधी सागर का फ्लोटिंग फेस्टिवल लुभाएगा पर्यटकों को

इससे पहले चंद्रकोट (Chandrakot) और बनिहाल (Banihal) के बीच कई स्थानों पर बारिश के कारण पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने के कारण राजमार्ग लगातार दो दिनों तक बंद रहा और मंगलवार को कुछ देर के लिए खुला। गौरतलब है कि राजमार्ग घाटी (Highway Valley) की जीवन रेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें