Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू कश्मीर विधानसभा में फिर हंगामा

Srinagar, Nov 07 (ANI): BJP MLA tear a banner on the restoration of Article 370 displayed by Awami Ittehad Party (AIP) MLA and brother of Lok Sabha MP Engineer Rashid, Khurshid Ahmad Sheikh during the Jammu and Kashmir Legislative Assembly session, in Srinagar on Thursday. (ANI Photo)

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ। अनुच्छेद 370 पर विधायकों से हाथापाई की घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को फिर से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 की बहाली से जुड़ा पोस्टर लहराने की कोशिश की। उससे पहले विपक्ष के नेताओं ने उन्हें रोक दिया। इस बीच विधायकों के बीच धक्कामुक्की होने लगी। एक विधायक टेबल पर चढ़ गया। उधर मार्शल खुर्शीद अहमद को घसीटते हुए ले गए। इस दौरान खुर्शीद जमीन पर गिर गए। उन्हें फिर बाहर निकाल दिया गया।

विधानसभा मार्शल ने कुछ भाजपा विधायकों को भी बाहर किया। जिसके बाद सभी भाजपा नेता वॉकआउट कर गए। गौरतलब है कि खुर्शीद अहमद बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद के भाई हैं। राशिद को 2016 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की मदद देने के आरोप में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था। 2019 से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल में रहते ही इंजीनियर राशिद ने बारामूला से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीत गए थे।

उन्हें विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जमानत पर रिहा किया गया था। बहरहाल, जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को भी विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी। सत्ता पक्ष और विपक्षी भाजपा के विधायकों ने एक दूसरे की कॉलर पकड़ी और धक्कामुक्की की। सदन में हंगामे के चलते पहले विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी। शुक्रवार को भी सदन में यही स्थिति देखने को मिली।

Exit mobile version