कठुआ/जम्मू। कठुआ (Kathua) जिले में एक कार सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इसने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक निजी दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी थे।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को बानी-बसोहली मार्ग (Bani-Basohli Road) पर सेवा के पास कार चालक का वाहन से नियंत्रण खोने के कारण हुई। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद अजय कुमार (Ajay Kumar), मोहन लाल (Mohan Lal) और काकू राम (Kaku Ram) मृत मिले, वहीं राजेश कुमार (Rajesh Kumar) को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग बानी से कठुआ जा रहे थे। (भाषा)
Tags :