Jammu NIA Raid :- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी शुरू की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ जम्मू के भटिंडी और कश्मीर के कुलगाम, शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में छापेमारी शुरू की। सूत्रों ने कहा ये छापेमारी एजेंसी द्वारा आतंकवाद से जुड़े मामले में चल रही जांच का हिस्सा है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। (आईएएनएस)
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी
