Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कुपवाड़ा में तीन आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर। पिछले करीब 10 दिन से जम्मू कश्मीर के अलग अलग हिस्सों में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। एक ताजा मुठभेड़ में कुपवाड़ा के पास सुरक्षा बलों ने रविवार को तीन आतंकवादियों को मार गिराया। तीनों नियंत्रण रेखा यानी एलओसी से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से पिस्तौल, गोला बारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया।

तीनों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। सुरक्षा बलों ने कहा है कि मामले में जांच जारी है। रविवार को देर शाम तक मुठभेड़ जारी थी। कुछ और घुसपैठियों के आसपास होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इससे पहले 22 जून को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया था। घटना गोहलन इलाके में हुई थी। उससे पहले 19 जून को बारामूला के हादीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे।

Exit mobile version