Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बारामूला में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

श्रीनगर। सुरक्षा बलों (Security Force) ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादी समूह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार (Arrested) किया। विशिष्ट सूचना के आधार पर, स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों सहित सुरक्षा बलों ने पट्टन इलाके में आतंकी मॉड्यूल (Terrorist Module) का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने कहा, फारूक अहमद पर्रा (Farooq Ahmed Parra) और साइमा बशीर (Saima Basheer) के रूप में पहचाने गए दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- http://गुलमर्ग गंडोला के लिए टिकट खरीदते समय दलालों से सावधान रहें

पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि वे वुसान पट्टन इलाके के आबिद कयूम वानी (Abid Qayoom Wani) के साथ मिलकर लश्कर के लिए काम कर रहे थे। उनके खुलासे के आधार पर एक पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन, पिस्टल की पांच गोलियां, करीब दो किलो वजन का एक आईईडी (IED) और एक रिमोट कंट्रोल उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने कहा, गिरफ्तार किए गए आतंकी साथियों पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version