श्रीनगर। सुरक्षा बलों (Security Force) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora) इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के चार आतंकियों को गिरफ्तार (Arrested) करने के बाद एक आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर (Twitter) पेज पर कहा, पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ अवंतीपोरा के हफू नगेनपोरा जंगलों में आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया।
आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े 4 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने कहा कि कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने अपने ट्वीट में कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।
Tags :Jammu Kashmir