राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

रामबन के एक होटल में आग लगी, दो की मौत और पांच घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन जिले (Ramban District) में गुरुवार को एक होटल में आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आग आज सुबह रामबन जिले के सनावर पर्यटन स्थल स्थित मां शांति होटल (Maa Shanti Hotel) में लगी। आग ने जल्दी ही पूरे होटल को अपनी चपेट में लिया। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- http://आपातकाल के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े थे बादल: अमित शाह

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने इस दुर्घटना लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। सिन्हा ने दुर्घटना में मारे गए लोगों और घायलों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना और संवेदना व्यक्त की है। उपराज्यपाल ने कहा कि सनासर के एक होटल में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उपराज्यपाल ने उपायुक्त से बात की है और उन्हें पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें