Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सेना ने एलओसी पर बड़ी घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

Jammu Kashmir News :- सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान एक घुसपैठिया आतंकवादी मारा गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने एक बयान में कहा 10 जुलाई की रात भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने एक ऑपरेशन में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बयान में कहा गया, “10 जुलाई की आधी रात को नौशेरा में एलओसी पर तैनात भारतीय सेना ने एलओसी के पार से अपनी तरफ बढ़ रहे आतंकवादियों के एक समूह की संदिग्ध गतिविधि देखी। आतंकवादियों पर भारी और सटीक गोलीबारी की गई। एक आतंकवादी को किनारे पर गिरते हुए देखा गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए, उन्हें जंगल में छुपते हुए देखा गया। ऑपरेशन का क्षेत्र घना जंगल होने और खराब मौसम के कारण आतंकवादियों ने खुद को जंगल में छिपा लिया।

सेना अधिकारी ने कहा अतिरिक्त सैनिकों को अंदर ले जाया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। खराब मौसम की स्थिति में भारी खनन वाले क्षेत्र में दो दिनों तक चले तलाशी अभियान के दौरान मारे गए एक आतंकवादी का शव, हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। उन्‍होंने कहा शायद, अन्य घायल आतंकवादी जंगल का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा के पार वापस चले जाने में कामयाब रहे। बरामद किए गए हथियारों में एक एके 47 राइफल, 175 राउंड के साथ तीन एके मैगजीन, एक 9 मिमी पिस्तौल, दो मैगजीन, चार हथगोले, संचार उपकरण, बड़ी मात्रा में खाने-पीने का सामान और कपड़े शामिल हैं। सतर्क भारतीय सेना ने अपनी त्वरित कार्रवाई से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को खत्म कर दिया है। घुसपैठियों का मकसद राजौरी जिले में शांति भंग करना था। (आईएएनएस)

Exit mobile version