रजौरी/जम्मू। जम्मू क्षेत्र (Jammu Region) में पुंछ और राजौरी (Rajouri) जिलों को दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड (Mughal Road) को हाल में हुई भारी बर्फबारी (Snowfall) के कारण बंद किया जा सकता है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पीर की गली और इसके आसपास के इलाकों में तीन फुट तक बर्फ जम जाने के कारण बृहस्पतिवार को ही सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (Department of Mechanical Engineering) में सहायक अभियंता तारीक खान (Tariq Khan) ने कहा कि हाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड (Mughal Road) पर फिर से यातायात बहाल करने की संभावना कम है, क्योंकि आने वाले दिनों में और हिमपात की संभावना है।
अधिकारियों ने कहा, हम आधिकारिक संदेश का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि सर्दियों के लिए सड़क को बंद करने की घोषणा कर सकें। पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला (Pir Panjal Mountain Range) के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के मद्देनजर हर साल यह सड़क आमतौर पर सर्दियों के दौरान बंद रहती है। खान ने कहा कि विभाग पिछले साल नवंबर से दिसंबर के बीच तीन बार भारी बर्फबारी के बावजूद सड़क को खुला रखने में सफल रहा। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात,राजौरी-पुंछ रेंज) आफताब शाह (Aftab Shah) ने कहा कि मुगल रोड (Mughal Road) पर वाहनों की आवाजाही केवल पोशाना सेना शिविर (Poshana Army Camp) तक ही संभव है। (भाषा)