Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रजौरी में हत्या के मामले में 5 लोग हिरासत में

Rajouri Murder Case :- जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में पुलिस ने एक हत्या के मामले में सोमवार को पांच लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि थानामंडी राजौरी के सोरा पुल गांव के मृतक शफीक अहमद की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या में पांच लोग शामिल थे, जिसके बाद पांचों को हिरासत में लिया गया।

सूत्रों ने कहा, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उन्होंने वास्तव में जघन्य अपराध किया था या नहीं। सूत्रों ने कहा कि कथित तौर पर जमीन विवाद के बाद शख्स की हत्या की गई थी। (आईएएनएस)

Exit mobile version