Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में अपनी नाबालिग बेटी की कथित हत्या (Murder) के आरोप में सोमवार को उसके पिता को गिरफ्तार (Arrested) किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुरहामा गांव (Khurhama Village) में 36 वर्षीय व्यक्ति को अपनी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- http://विधायकों को कुछ नहीं समझना कमलनाथ का घमंड: शर्मा

बच्ची का गला कटा हुआ शव बुधवार को परिवार के घर के पास स्थित एक शेड से बरामद किया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बुधवार की शाम उनकी बेटी घर से एक दुकान से कुछ खरीदने के लिए निकली थी। देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कहा, लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version