Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू कश्मीर के नए डीजीपी बने नलिन प्रभात

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के नए DGP नलिन प्रभारत होंगे। नलिन प्रभात 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी है। सरकार ने नलिन प्रभात को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विशेष पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज जारी आदेश में कहा, आंध्र प्रदेश कैडर से अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में शामिल होने पर नलिन प्रभात, आईपीएस (एपी:1992) को तत्काल प्रभाव से आगामी 30 सितम्बर तक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में विशेष पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनात किया जाता है। इस पद पर उनकी नियुक्ति अगले आदेश तक बनी रहेगी।

Exit mobile version