श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में एक नार्को-टेरर मॉड्यूल (Narco-Terror Module) का भंडाफोड़ (Busted) करने के बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद (Ammunition Recovered) किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस और सेना द्वारा कुपवाड़ा में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया : पांच पिस्तौल, 10 मैगजीन, 77 राउंड, चार ग्रेनेड और 9.45 किलोग्राम हेरोइन चटकादी करनाह इलाके में गिरफ्तार आरोपी उमर अजीज (Umar Aziz) के खुलासे पर बरामद हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। (आईएएनएस)
Tags :Jammu Kashmir