श्रीनगर। आतंकी तत्वों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, विशेष जांच इकाई (SIU) ने दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) के चेक देसेन यारीपोरा में सक्रिय आतंकवादी फारूक अहमद (Farooq Ahmed) भट उर्फ नाली के पिता अब्दुल गनी भट (Abdul Ghani Bhat) के आवासीय परिसर में तलाशी ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। फारूक भट प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का सक्रिय आतंकवादी है और आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वांछित है।
ये भी पढ़ें- http://जोश लिटिल आईपीएल छोड़ स्वदेश वापस लौटेंगे
पुलिस ने कहा एनआईए अधिनियम (NIA Act) के तहत नामित विशेष न्यायाधीश के बाद तलाशी की गई, कुलगाम ने पी/एस यारीपोरा कुलगाम के मामले की प्राथमिकी संख्या 142/2019 में एक तलाशी वारंट जारी किया। मामला 2019 में कटरोसा कुलगाम में पांच गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या से संबंधित है। पुलिस ने कहा कि एसआईयू मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए तलाशी और जांच कर रही है। (आईएएनएस)