राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

एनआईए ने सैयद अहमद शकील का घर कुर्क किया

श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने यहां रामबाग इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के सरगना सैयद सलाहुद्दीन (Syed Salahuddin) के बेटे का एक मकान (House) सोमवार को कुर्क कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत अदालत के आदेश पर मकान कुर्क (House Attachment) किया गया, जो राजस्व रिकॉर्ड में सैयद अहमद शकील (Syed Ahmed Shakeel) के नाम पर पंजीकृत है। संपत्ति कुर्क करने की घोषणा वाला एक नोटिस बोर्ड (Notice Board) मकान के बाहर लगा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी समूह के संस्थापक सरगना मोहम्मद युसूफ शाह (Mohd Yusuf Shah) उर्फ सैयद सलाहुद्दीन की और भी संपत्ति कुर्क किए जाने की संभावना है।  (भाषा)

ये भी पढ़ें- http://पटना उच्च न्यायालय ने राहुल के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें