nayaindia Old Gola Found in Anantnag Jammu-Kashmir जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मिला पुराना ‘गोला’
जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मिला पुराना ‘गोला’

ByNI Desk,
Share

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग जिले में एक पुराना ‘गोला’ बरामद किया गया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जंग लगा पुराना ‘गोला’ मंगलवार देर रात दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस (Shangus) के चितरगुल इलाके के सुंगलान (Sunglan) से बरामद किया गया। अधिकारी ने कहा कि बुधवार तड़के बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और ‘गोले’ को निष्क्रिय किया। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें