Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बारामूला जिले में ‘ऑपरेशनल टास्क’ के दौरान सेना का एक जवान शहीद

Gurpreet Singh :- जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को एक “ऑपरेशनल” कार्य करते समय सेना का एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सेना का जवान, जिसकी पहचान गनर गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, बारामूला जिले के अग्रिम इलाके में एक “ऑपरेशनल टास्क” करते समय मारा गया। सूत्रों ने कहा सैनिक पंजाब के गुरदासपुर इलाके का रहने वाला था। (आईएएनएस)

Exit mobile version