nayaindia Police Investigation of Firing Incident Near Former MLA House पूर्व विधायक के घर के पास हुई फायरिंग की घटना की जांच में जुटी पुलिस
जम्मू-कश्मीर

पूर्व विधायक के घर के पास हुई फायरिंग की घटना की जांच में जुटी पुलिस

ByNI Desk,
Share

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने शनिवार को पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक (Former MLA) के घर के पास हुई गोलीबारी (Crossfire) की घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सुरनकोट इलाके के लसाना गांव (Lasana Village) में पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम (Chaudhary Mohammad Akram) के घर पर करीब 12 बोर की गोलियां दागे जाने की खबर है। बताया गया, घर एक जंगल के आसपास के क्षेत्र में है, यह एक शिकारी की बंदूक से लगाया गया शॉट हो सकता है। पुलिस ने कहा, कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें