Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पूर्व विधायक के घर के पास हुई फायरिंग की घटना की जांच में जुटी पुलिस

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने शनिवार को पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक (Former MLA) के घर के पास हुई गोलीबारी (Crossfire) की घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सुरनकोट इलाके के लसाना गांव (Lasana Village) में पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम (Chaudhary Mohammad Akram) के घर पर करीब 12 बोर की गोलियां दागे जाने की खबर है। बताया गया, घर एक जंगल के आसपास के क्षेत्र में है, यह एक शिकारी की बंदूक से लगाया गया शॉट हो सकता है। पुलिस ने कहा, कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version