श्रीनगर। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में मंगलवार को मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। दो आतंकवादियों में से, आकिब मुस्ताक भट (Aqib Mustaq Bhat) रविवार को जिले में मारे गए एक कश्मीरी हिंदू संजय शर्मा (Sanjay sharma) की हत्या के लिए जिम्मेदार था। पुलिस ने कहा कि भट ने शुरुआत में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के लिए काम किया था, लेकिन वर्तमान में वह प्रतिरोधी मोर्चा आतंकवादी समूह से जुड़ा हुआ था।
ये भी पढ़ें- http://भारत ने इंग्लैंड को हराकर महिला स्नूकर विश्व कप जीता
हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। तलाशी चल रही है। दूसरे आतंकवादी और सैनिक की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पदगामपुरा (Padgampura) में मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के बाद आतंकियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी। (आईएएनएस)