जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले में एक अदालत के जब्ती कक्ष (Seizure Room) से करोड़ों रुपए के सामान की चोरी (Theft) होने की सूचना मिली है। सूत्रों ने कहा कि, चोरी किए गए सामानों में चार किलो हेरोइन (Heroin), 1.5 किलो चरस (Charas), 500 से अधिक साइकोट्रोपिक ड्रग्स (Cychotropic Drugs) के कैप्सूल (Capsule) के साथ-साथ नकली नोट (Counterfeit Note) भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- http://ट्रंप गिरफ्तार होने वाले पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बने
यह घटना राजौरी कोर्ट परिसर (Rajouri Court Complex) में ‘मलखाना (Malkhana)’ कहे जाने वाले अदालती जब्ती कक्ष में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हुई है। सूत्रों ने कहा कि ऐसी जगह पर चोरी की घटना बहुत आश्चर्यजनक है और यह अंदरूनी लोगों की संलिप्तता के बिना संभव नहीं है। बताया जा रहा है कि चोरी सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई है। सूत्रों ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और राजौरी की न्यायपालिका ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। (आईएएनएस)