जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले में शुक्रवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि कठुआ के बिलावर इलाके के सिला गांव में एक मिनी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया।
मिनी बस खाई में गिर गई, इससे चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया, अस्पताल ले जाते समय एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई। बस मोंडली से धनु परोल गांव जा रही थी। (आईएएनएस)