श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम जिले (Budgam District) में रविवार को सुरक्षाबलों (Security Force) और आतंकवादियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर जिले में मगाम के रेडबग इलाके (Redbug Terrain) में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।