श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को कश्मीर (Kashmir) में कई जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों ने कहा कि एसआईए की छापेमारी श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां जिलों में विभिन्न स्थानों पर हो रही है। सूत्रों ने कहा कि ये छापे एजेंसी के पास दर्ज एक मामले की जांच का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें- http://राहुल पर भाजपा का हमला जारी
शोपियां जिले में, एसआईए के अधिकारियों ने शोपियां जिले (Shopian District) के जैनपोरा (Jainpora) इलाके में विवादास्पद धार्मिक उपदेशक सर्जन बरकती के घर पर छापा मारा। (आईएएनएस)
Tags :Jammu Kashmir Raid