Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य, स्कूल लौटे छात्र

जम्मू-कश्मीर

New Delhi, May 13 (ANI): Students in a jubilant mood after the declaration of CBSE class 12th board results at St. Thomas School, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo/Ishant)

सांबा/राजौरी। भारत-पाक के सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है। जिसे देखते हुए राजौरी, सांबा सहित अन्य इलाकों में स्कूल दोबारा खोल दिए गए हैं। 

विजयपुर और प्रमंडल जोन के 150 स्कूल खोले गए। गुरुवार को काफी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे। इस दौरान छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। छात्रों ने पीएम मोदी का आभार जताया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान एक छात्रा कनिका ने बताया कि बीते दिनों सुरक्षा कारणों की वजह से स्कूल बंद थे। पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ। हालांकि, घर से ऑनलाइन क्लास ली। लेकिन, जिस तरह से बीते दिनों माहौल रहा, पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है। लेकिन, पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने सीजफायर किया। जिसके बाद अब यहां पर स्थिति सामान्य है और करीब 8 दिनों के बाद हमारे स्कूल दोबारा से शुरू हो रहे हैं और हम ऑफलाइन क्लासेज लेने के लिए स्कूल पहुंचे हैं। छात्रा ने बताया कि 8 दिन बाद स्कूल पहुंचकर काफी खुशी हो रही है।

Also Read : लोकायुक्त ने कर्नाटक में 30 स्थानों पर मारे छापे

जम्मू-कश्मीर में स्कूल खुले

एक अन्य छात्रा ने बताया कि बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल था। जिसकी वजह से हमारे स्कूल 8 दिन तक बंद रहे थे। हमारी क्लासेज ऑनलाइन होने से काफी नुकसान हुआ। नेटवर्क संबंधित कारणों की वजह से अच्छे से क्लासेज नहीं ले पाए हैं। ऑफलाइन क्लासेज और ऑनलाइन क्लासेज में काफी अंतर होता है। ऑफलाइन क्लासेज में हमारा चहुमुखी विकास होता है। हमें खुशी है कि हम आज से ऑफलाइन क्लासेज लेंगे। छात्रा ने बताया कि अब यहां पर स्थिति सामान्य है। 

एक सवाल के जवाब में छात्रा ने कहा कि पाकिस्तान पर हम भरोसा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि, सीजफायर के बाद फिर पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन किया गया। पीएम मोदी और हमारी सेना को हम धन्यवाद करना चाहते हैं कि दोबारा से यहां पर स्कूल खुले हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हालात की लगातार निगरानी की जा रही है और शेष जोनों में भी जल्द स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version