राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बारामूला में चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने रविवार को बारामूला जिले में एक मादक पदार्थ तस्कर (Drugs Smuggler) को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके पास से चरस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि गुंदबल पलहल्लन (Gundabal Palhallan) में जांच के दौरान नैदखाई (Naidkhai) से हामरे की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति (Suspect) ने पुलिस को देख मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। 

पुलिस ने संदिग्ध से तलाशी के दौरान 104 ग्राम चरस और 1800 ग्राम चरस जैसा अन्य पदार्थ बरामद किया गया है। ड्रग तस्कर की पहचान बारामूला जिले के बुचू पलहल्लन निवासी बख्तियार अहमद भट (Bakhtiyar Ahmed Bhat) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में पट्टन थाना में आरोपी पर नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें