Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजौरी कोर्ट मालखाना से चोरी मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी कोर्ट (Rajouri Court) में जब्ती कक्ष चोरी मामले (Seizure Room Theft Case) में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और घटना की फास्ट ट्रैक जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि राजौरी अदालत के जब्ती कक्ष चोरी मामले में एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- http://ईडी ने पीएमएलए मामले में 2.71 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

गौरतलब है कि तीन अप्रैल की रात अदालत के मालखाना से चार किलो हेरोइन, लगभग 1.5 किलो ‘चरस’ (मारिजुआना), नशीली दवाओं और नकली नोट आदि की चोरी हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद इस मामले में कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version