Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पूंछ में संदिग्ध गतिविधि देखकर सेना ने की फायरिंग

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूंछ जिले (Poonch District) में सेना के एक गश्ती दल ने रविवार तड़के संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity) देखने के बाद फायरिंग (Firing) की। अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेंढ़र तहसील (Mendhar Tehsil) के केरी-गुलुठा इलाके में रात को पेट्रोलिंग (Patrolling) कर रहे सेना के गश्ती दल को 3.30 बजे कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई।

ये भी पढ़ें- http://अधिकारियों को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने

दल ने कुछ राउंड गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया, दूसरी तरफ से बदले की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इलाके में तलाशी जारी है। मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा है। (आईएएनएस)

Exit mobile version