राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 57 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में बुधवार को एक व्यक्ति को गीजर में छिपाकर रखे गए 57 लाख से अधिक रुपये के साथ पकड़ा गया, पुलिस ने यह जानकारी दी। कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया: बरारीपोरा हंदवाड़ा (Bararipora Handwara) में नाका चेकिंग (Naka Checking) के दौरान, पुलिस ने लरीबल, हंदवाड़ा निवासी सैयद इरफान अब्दुल्ला (Syed Irfan Abdullah) को पकड़ा और गीजर में छुपाकर रखी गई 57.43 लाख रुपये की नकदी बरामद की। मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद थे। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें