Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जेके पुलिस ने किरायेदारों का वेरिफिकेशन कराने की दी सलाह

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर शहर में वेश्यावृत्ति के एक रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को सभी मकान मालिकों से अपने किरायेदारों का वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा। पुलिस ने सोमवार को श्रीनगर शहर के बाग-ए-मेहताब इलाके (Bagh E Mehtab Area) में किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक बयान में कहा, सभी नागरिकों से अनुरोध है कि यदि उन्होंने अपने मकान/कमरे/दुकान किराए पर दिए हैं तो किरायेदार का वेरिफिकेशन (Verification) जरुर करवाएं। बयान में आगे कहा गया है कि विशिष्ट सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने वेश्यावृत्ति के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

ये भी पढ़ें- http://यूपीए सरकार में अधिक भ्रष्टाचारियों को सजा: कपिल सिब्बल

यह सेक्स रैकेट कादलबल पंपोर निवासी शाबान भट के बेटे इरशाद अहमद भट और पुलवामा के करीमाबाद निवासी अब्दुल कयूम हजाम (Abdul Qayyum Hajam) के बेटे मोहम्मद शफी हाजम (Mohammad Shafi Hazem) और अन्य द्वारा चलाया जा रहा था। चानपोरा पुलिस अधिकारियों द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई। दोनों लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया था। पुलिस ने कहा, चार सेक्स वर्कस और दो ग्राहक (सभी छह श्रीनगर के स्थानीय हैं) को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूरा रैकेट असदुल्लाह अफाकी (Asadullah Afaqi) के बेटे और चनापोरा के रहने वाले अल्ताफ हुसैन अफाकी (Altaf Hussain Afaqi) के किराए के मकान से चलाया जा रहा था। बयान में कहा गया है कि चूंकि मकान मालिक ने किराएदार का वेरिफिकेशन नहीं करवाया था, इसलिए उस पर भी मामला दर्ज किया जाएगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version