Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर में घर ढहने से तीन दृष्टिबाधित भाइयों की मौत

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में शनिवार को एक घर के ढह जाने से तीन दृष्टिबाधित भाइयों की मौत (Death) हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह दु:खद घटना नागसेनी तहसील (Nagseni Tehsil) के पुल्लर गांव (Pullar Village) में सुबह हुई। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मां और बहन को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने कहा, पीड़ितों की पहचान राजेश कुमार (Rajesh Kumar) (30), रविंदर कुमार (Ravinder Kumar) (32) और साजन कुमार (Sajan Kumar) (28) के रूप में हुई है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- http://कर्नाटक में 24 मंत्रियों ने ली शपथ

Exit mobile version