राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

Image Source: ANI Photo

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गये जबकि चार सैन्यकर्मी और एक पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के संयुक्त बल ने आज तड़के आदिगाम देवसर कुलगाम में घेराबंदी और तलाश अभियान (Search Operation) शुरू किया।

Also Read : इसरो के ‘शुक्र ऑर्बिटर मिशन’ में शामिल हुआ स्वीडन

इसी दौरान वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने गोलिया चलायी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। वहीं चार सैन्यकर्मी और एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये दोनों आतंकवादी संभवतः स्थानीय थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें