nayaindia 16 Candidate From J&K Clear UPSC Civil Service Exam जम्मू-कश्मीर के 16 उम्मीदवारों ने पाास की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
सर्वजन पेंशन योजना
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के 16 उम्मीदवारों ने पाास की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

ByNI Desk,
Share

जम्मू। इस साल जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से 16 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) की चयन सूची में जगह बनाई है। यूपीएससी ने मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया। इस वर्ष, 933 उम्मीदवारों 320 महिलाओं और 613 पुरुषों को सफल घोषित किया गया। इस साल जम्मू-कश्मीर से चुने गए 16 उम्मीदवारों में अनंतनाग जिले (Anantnag District) के दूरू इलाके के वसीम अहमद भट (Wasim Ahmed Bhat) को 7वीं रैंक मिली है। भट ने 2021 में 225वीं रैंक हासिल किया था। 25 वर्षीय भट ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) श्रीनगर से बी.टेक (Civil Engineering) किया।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में छह की मौत

पुंछ जिले की परसेनजीत कौर (Prasenjit Kaur) ने 11वीं रैंक हासिल की है, जबकि नितिन सिंह (रैंक 32), नवीद अहसान भट (रैंक 84), अंबिका रैना (रैंक 164), नवनीत सिंह (रैंक 191), मनन भट (रैंक 231), अर्जुन गुप्ता (रैंक 228), मणिल बेजोत्रा (रैंक 314), द्वारिका गांधी (रैंक 505), इरफान चौधरी (रैंक 476), अंजीत सिंह (रैंक 565), अभिनंदन सिंह (रैंक 749), निम्रांशु हंस (रैंक 811), इरम चौधरी (रैंक 852) और आदेश बसनोत्रा (रैंक 888) को भी अंतिम चयन सूची में शामिल किया गया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें