श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में रविवार को हथियार छीनने की एक वारदात हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के राजपोरा क्षेत्र (Rajpora Area) के बेल्लो गांव (Bello Village) में एक अज्ञात व्यक्ति ने सीआरपीएफ के एक जवान से राइफल छीन ली। सीआरपीएफ का जवान 183 बटालियन (183rd Battalion) का है। हथियार छीनने वाले को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। (आईएएनएस)
Tags :Jammu Kashmir